UPI का सिंगल ब्लॉक और मल्टीपल डेबिट फीचर
- UPI की सिंगल ब्लॉक मल्टीपल डेबिट सेवा यूजर्स को विशिष्ट उद्देश्यों हेतु अपने खातों के अंदर फंड को अलग तथा ब्लॉक करने के लिए भी सक्षम बना सकेंगी।
- इस सेवा के द्वारा ग्राहकों को विशिष्ट उद्देश्यों हेतु उनके बैंक खाते के अंदर धनराशि ब्लॉक करके एक व्यापारी हेतु भुगतान आदेश बनाने में सक्षम बनाया जा सकता है जिसे जरूरत के मुताबिक डेबिट किया जा सकेगा।
- यह ई-कॉमर्स लेनदेन के अंदर आसानी तथा प्रतिभूति बाजार के अंदर सुचारू लेनदेन को सक्षम कर सकेंगी।
- यह मुख्य रूप से होटल बुकिंग, द्वितीयक पूंजी बाजार के अंदर प्रतिभूतियों की खरीद तथा RBI की रिटेल डायरेक्ट योजना का यूज करके सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद हेतु उपयोगी होगा।
- यह व्यापारियों को ग्राहकों से सही समय पर भुगतान तय करेगा, धन ग्राहकों के खाते के अंदर तब तक रहेगा जब तक कि माल या सेवाओं की पूरी वास्तविक डिलीवरी नहीं हो जाती है।
BBPS का दायरा बढ़ाना
Bharat Bill Payment System (BBPS) को 2017 के अंदर NPCI भारत बिलपे लिमिटेड की ओर से संचालित एक इंटरऑपरेबल प्लेटफॉर्म के रूप में चालू किया गया था। इसका मकसद ग्राहकों तथा बिलर्स की बिल भुगतान जरूरतों को आसान व सुविधाजनक बनाने से है।