CRID Panchayat Local Operator Admit Card 2024 सीआरआईडी पंचायत स्थानीय ऑपरेटर एडमिट कार्ड और एग्जाम डेट जारी, यहां देखें

CRID Panchayat Local Operator Admit Card 2024 सीआरआईडी पंचायत स्थानीय ऑपरेटर एडमिट कार्ड और एग्जाम डेट यहां से चेक करें: हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण / Haryana Parivar Pehchan Authority (HPPA) और नागरिक संसाधन सूचना विभाग / Citizen Resources Information Department (CRID), हरियाणा के द्वारा लगभग 6300 पंचायत स्थानीय ऑपरेटरों (PLO/ CPO) की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। सीआरआईडी सीपीएलओ एग्जाम का आयोजन 17 जनवरी 2024 को किया जा रहा है। एग्जाम के लिए सीआरआईडी पंचायत स्थानीय ऑपरेटर एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पूर्व यानी 14 जनवरी 2024 को जारी किए गए है। सभी अभ्यर्थी अब 14 जनवरी 2024 से ऑफिशियल वेबसाइट dcrustcplo.in से सीआरआईडी सीपीएलओ एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड चेक कर सकते हैं।

CRID Panchayat Local Operator Admit Card 2024
CRID Panchayat Local Operator Admit Card 2024


सीआरआईडी पंचायत स्थानीय ऑपरेटर एडमिट कार्ड 2024 अवलोकन


भर्ती संगठनहरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण (HPPA)
पद नामसीआरआईडी पंचायत स्थानीय ऑपरेटर (CPLO)/CPO 
विज्ञापन संख्याहरियाणा पंचायत स्थानीय ऑपरेटर (सीपीएलओ) भर्ती 2024
रिक्त पदहरियाणा राज्य के प्रत्येक गांव के लिए एक
वेतन/वेतनमानसरकार के नियम अनुसार पर
कुल पदलगभग 6300
ऑफिशियल वेबसाइटoprecruitment.hppa.in

Application Fees


  • सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए - रु. 1000/-
  • भुगतान का तरीका - ऑनलाइन

वर्गफीस
सभी वर्गो के अभ्यर्थियों के लिएरु. 1000/-
भुगतान का तरीकाऑनलाइन

Important Dates


सीआरआईडी पंचायत स्थानीय ऑपरेटर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 अक्टूबर 2023 से लेकर 17 नवंबर 2023 तक आमंत्रित किए गए और फीस भुगतान की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2023 रखी गई वहीं पर फोटो/हस्ताक्षर अपलोड करने की लास्ट डेट 8 जनवरी 2024 तक हैं। लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 14 जनवरी 2024 को जारी कर दिए गए हैं और परीक्षा का आयोजन 17 जनवरी 2024 को होगा।

प्रारंभ डेट30 अक्टूबर 2023
आवेदन करने की लास्ट डेट17 नवंबर 2023
फीस भुगतान की लास्ट डेट10 दिसंबर 2023
फोटो/हस्ताक्षर अपलोड करने की लास्ट डेट8 जनवरी 2024
एडमिट कार्ड जारी किए जाने की डेट14 जनवरी 2024
एग्जाम आयोजन की डेट17 जनवरी 2024

Age Limit


सीआरआईडी पंचायत स्थानीय ऑपरेटर भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से लेकर 42 वर्ष तक तय है। आयु की गणना के लिए निर्णायक तिथि 1 जनवरी 2023 निर्धारित की गई है। आयु में छूट भी रखी गई है जो कि सरकार के नियमों के अनुसार लागू होगी।

Educational Qualification 


इस भर्ती का आयोजन सीआरआईडी पंचायत स्थानीय ऑपरेटर (CPLO) के लगभग 6300 पदों हेतु किया जा रहा है जिसके लिए योग्यता 12th पास तय की गई है।

पोस्ट नामकुल पदयोग्यता
सीआरआईडी पंचायत स्थानीय ऑपरेटर (CPLO)लगभग 630012वीं पास

Selection Process


सीआरआईडी पंचायत स्थानीय ऑपरेटर (CPLO) भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया के चरण इस तरह से रखे गए है:-

  • प्रारंभिक लिखित एग्जाम
  • मुख्य लिखित एग्जाम
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेडिकल जांच 

सीआरआईडी पंचायत स्थानीय ऑपरेटर (CPLO) भर्ती एडमिट कार्ड 2023 कैसे चेक करें 


सीआरआईडी पंचायत स्थानीय ऑपरेटर (CPLO) भर्ती एडमिट कार्ड 2024 चेक करने के स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस निम्न हैं:-

  • अभ्यर्थी नीचे दिए गए सीआरआईडी पंचायत स्थानीय ऑपरेटर एडमिट कार्ड चेक लिंक पर क्लिक करें या फिर वेबसाइट dcrustcplo.in पर जाएं।
  • यहां पर अभ्यर्थी अपनी जानकारी जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि से लॉगिन कर लें।
  • अब आप CRID Panchayat Local Operator (CPLO) चेक कर लें।
  • इसके पश्चात अभ्यर्थी एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकाल लेवें।

Important Links


CRID Panchayat Local Operator (CPLO) Recruitment 2023 Admit Card 14 January 2024
Official WebsiteHPPA

FAQ's


सीआरआईडी पंचायत स्थानीय ऑपरेटर एडमिट कार्ड 2024 कैसे चेक कर सकते हैं?


सीआरआईडी पंचायत स्थानीय ऑपरेटर एडमिट कार्ड 2024 चेक करने के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट dcrustcplo.in पर जाएं।

सीआरआईडी पंचायत स्थानीय ऑपरेटर लिखित एग्जाम डेट क्या है?


सीआरआईडी पंचायत स्थानीय ऑपरेटर लिखित एग्जाम का आयोजन 17 जनवरी 2024 को किया जाएगा।
और नया पुराने